महराजगंज : बोर्ड परीक्षा में दिखी अव्यवस्था, हटाए गए कक्ष निरीक्षक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा में आज भले ही कोई नकलची नहीं पकड़ा गया, लेकिन तीन कक्ष निरीक्षकों को लापरवाही के आरोप में जरूर हटा दिया गया है। शनिवार को सुबह की पाली में हाई स्कूल की वाणिज्य विभाग की परीक्षा थी। जिसमें पंजीकृत 181 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 173 ने परीक्षा दी। जबकि आठ ने परीक्षा छोड़ दी। इंटर अर्थशास्त्र की परीक्षा में 3263 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 178 ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों के निरीक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने लापरवाही के आरोप में प्रथम पाली में रामहर्ष इंटर कालेज निचलौल से एक तथा सायं की पाली में डा. भीम राव अंबेडकर कन्या इंटर कालेज बरवा चमईनिया से दो कक्ष निरीक्षक को लापरवाही के आरोप में हटाने का निर्देश केंद्राध्यक्ष को दिया है।