प्रतापगढ़ : शिक्षक की पिटाई से घायल हुए छात्र के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया, छात्र को पीटने वाला शिक्षक निष्कासित
कुंडा, प्रतापगढ़: शिक्षक की पिटाई से घायल हुए छात्र के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। मंगलवार को बीएसए के निर्देश पर एबीएसए की टीम मामले की जांच को विद्यालय पहुंची। जांच में पिटाई करने वाला शिक्षक दोषी पाया गया। बीएसए ने उसे विद्यालय से निकाल दिया। 1बाबागंज विकास खंड के किधौंली गांव निवासी अमरेश कुमार का बेटा एडीशन (13) नगर पंचायत कुंडा के फरेदूपुर स्थित सेंट जेवियर्स में कक्षा सात का छात्र है। सोमवार को वह विद्यालय आया हुआ था और अपनी कक्षा में बगल बैठे अपने साथी ही से शार्पनर मांग कर पेंसिल बना रहा था। तभी क्लास में मौजूद शिक्षक रंजीत कुमार ने उसे देख लिया। शिक्षक ने नाराज होकर एडीशन को डंडे से पीटना शुरू कर दिया था। इससे वह घायल हो गया था। घर पहुंचकर उसने परिजनों से शिक्षक द्वारा पिटाई करने की बात बताई। इसके बाद परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चे ने गलती की होगी। इसके कारण उसकी पिटाई की गई होगी। प्रधानाचार्य के जवाब से असंतुष्ट परिजनों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी। परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एबीएसए कुंडा सुनील कुमार व एबीएसए बाबागंज रवींद्र सिंह को जांच का निर्देश दिया। बीएसए के निर्देश पर दोनों एबीएसए मंगलवार को विद्यालय पहुंचे और जांच की। घायल छात्र शिक्षक के डर से विद्यालय नहीं आया था। इससे उसका बयान नहीं दर्ज हो सका। फिलहाल जांच में शिक्षक दोषी पाया गया। एबीएसए ने तत्काल हटाए जाने का निर्देश दिया। एबीएसए सुनील कुमार का कहना है कि जांच में प्रथम दृष्टया शिक्षक दोषी पाया गया। उसके पास योग्यता भी नहीं थी। उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। मानक के विपरीत विद्यालय चलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया ।