उन्नाव : बीटीसी की परीक्षाएं कल से, बनाया गया केंद्र, विधानसभा चुनाव को लेकर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया।
जागरण संवाददाता, उन्नाव: बेसिक टी¨चग सार्टिफिकेट (बीटीसी) वर्ष 2013 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 मार्च से शुरू हो रही है। तीन दिवसीय यह परीक्षा दो पालियों में होगी। डॉ. हरिवंश राय बच्चन डिग्री कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना संजोने वाले इन अभ्यर्थियों की परीक्षा नवंबर में होनी थी। विधानसभा चुनाव को लेकर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया। नई सरकार के गठन के बाद लंबित इस परीक्षा को कराए जाने की तैयारियां तेज हो गई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 27 मार्च से परीक्षा को शुरू कराए जाने पर मुहर लगी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा विषयों से रूबरू कराते हुए उन्हें केंद्र बता दिया गया है। डायट कैंपस में बीटीसी के 49 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा केंद्र डॉ. हरिवंश राय बच्चन डिग्री कॉलेज को बनाया गया है। जहां समय पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति होनी होगी। नकल विहीन परीक्षा को लेकर प्राधिकरण की ओर से खास तौर पर सख्ती बरती गई है। 27 मार्च को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली की अपराह्न दो से शाम चार बजे तक होगी।