महराजगंज : मतदाता जागरूकता अभियान, जन-जन ने मन में ठाना है मतदान करने बूथ पर जाना है, दिव्यांगों की सहायता कर मतदान केंद्र तक ले जाएं
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बकुलडिहा निचलौल के विद्यार्थियों ने रैली निकाल व स्वास्तिक की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। रैली में बच्चों ने लोकतंत्र की यही पहचान, सबसे पहले हो मतदान, जन-जन ने ठाना, वोट देने है जाना, का नारा लगाते हुए चार मार्च को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। 1इस दौरान प्रधानाध्यापक गोपाल मौर्य व उदयनारायण दुबे ने शिक्षकों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। सभी ने संकल्प पत्र भरा और भरोसा दिलाया कि चार मार्च को मित्रों, रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। 1 सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को मतदान करना होगा। अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। दिव्यांगों की सहायता करें और मतदान केंद्र तक ले जाएं। पड़ोसियों व मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। छात्रों ने स्वास्तिक की सुंदर आकृति का निर्माण करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार के महत्व को दर्शाया। इस दौरान कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार गुप्ता, श्रीराम दयाल यादव आदि उपस्थित रहे।स्वास्तिक मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति जागरूक करते बच्चे ’ जागरण