इलाहाबाद : बोर्ड परीक्षार्थियों को टेंशन फ्री बनाने के लिए हेल्पलाइन
इलाहाबाद : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक मार्च से हेल्पलाइन शुरू हो रही है। इस पर मनोविज्ञानशाला के विशेषज्ञ अभिभावकों व बच्चों को परामर्श देंगे और उनकी समस्या का समाधान करेंगे। हेल्पलाइन यूपी बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने तक चालू रहेगी।
मनोविज्ञानशाला के निदेशक आनन्दकर पांडेय ने बताया कि परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं में बढ़ती मनोवैज्ञानिक समस्याओं को देखते हुए पिछले वर्षों की तरह इस साल भी हेल्पलाइन सेवा एक मार्च से शुरू हो रही है।
बोर्ड परीक्षा समाप्त होने तक प्रतिदिन अपराह्न 3 से 5 बजे तक जो भी छात्र-छात्राएं चाहें तो अपनी समस्याओं को दूरभाष के माध्यम से समाधान कर सकते हैं। किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से 3 बजे तक मनोविज्ञानशाला से भी संपर्क कर सकते हैं।
उलझन, पसीना आना, बेचैनी, पढ़ने के बाद भूल जाना जैसी समस्याएं बोर्ड परीक्षार्थियों में आमतौर पर देखी जा रही है। इससे यूपी बोर्ड के 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावा सीआईएससीई और सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों को भी सहूलियत होगी।
3 से 5 बजे तक इन नंबरों पर करें संपर्क
विशेषज्ञ का नाम मोबाइल नंबर
डॉ. कमलेश तिवारी 9454255216
डॉ. कमलेश कुमार 8765626540
बच्चों को कम तनाव दें अभिभावक
इलाहाबाद। बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों के अभिभावकों को भी जिम्मेदारी से पेश आना होगा। बच्चों से नेगेटिव डॉयलाग करने की बजाय उन्हें प्रोत्साहित करें। मनोविज्ञानशाला के डॉ. कमलेश तिवारी के अनुसार अभिभावक बच्चों से शालीन व्यवहार करें। पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में तरल पेयपदार्थ दें। फास्ट फूड के सेवन से बचें। बोर्ड परीक्षार्थियों की बात को ध्यान से सुनें और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें।