संभल : कक्षा आठ की छात्रा कक्षा नौ के छात्र के संग फरार
संभल/भकरौली। स्कूल में पढ़ने गई कक्षा आठ की छात्रा को उसी स्कूल का कक्षा नौ का छात्र लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिजनों ने दो लोगो पर छात्रा को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर छात्रा को बरामद कराये जाने की मांग की है। थाना धनारी क्षेत्र के गांव निवासी एक परिवार के पास एक रिश्तेदार की बेटी थाना क्षेत्र के ही स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह स्कूल गई थी लेकिन वह जब स्कूल के अवकाश के बाद घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और वह छात्रा की तलाश में जुट गये। जब छात्रा के विषय में जानकारी मिली कि छात्रा को कस्बा भकरौली का छात्र लेकर गया है। तब उन्होंने कस्बे में छात्र के घर पर संपर्क सादा पर छात्रा का सुराग नहीं मिला। जिस पर परिजनों ने गुरुवार को थाना पुलिस को कस्बे के ही छात्र व गोठना के एक युवक पर छात्रा को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं लोगों का कहना था कि छात्र तथा छात्रा में बीते काफी महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जबकि आरोपी छात्र कक्षा नौ व छात्रा कक्षा आठ की बताई जा रही है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...