महराजगंज : शनिवार को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के दौरान आने वाली ईवीएम की समस्या को दूर करने के लिए मास्टर ट्रेनर के साथ तैनात हुए लेखपाल
जागरण संवाददाता, महराजगंज: शनिवार को जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के दौरान आने वाली ईवीएम की समस्या को दूर करने के लिए मास्टर ट्रेनर व उनके साथ लेखपालों की तैनाती की गई है। समस्या आने पर लेखपाल मास्टर ट्रेनर को साथ में लेकर आस-पास के बूथों पर पहुंचेंगे तथा समस्या का निराकरण कराएंगे। 1 ईवीएम के नोडल अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के सिंदूरिया में मास्टर ट्रेनर अजरुन के साथ लेखपाल मैनुद्दीन, बसंतपुर में रामकिशोर के साथ लेखपाल रामलाल, पकड़ी रेंज में कुलदीप मिश्र के साथ लेखपाल विजय श्रीवास्तव, शिकारपुर में जियन कुमार के साथ लेखपाल ओमप्रकाश मिश्र तथा चौक में अशोक सिंह के साथ लेखपाल सुभाष वर्मा को तैनात किया गया है। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के मुजुरी में मास्टर ट्रेनर अजय शुक्ल के साथ लेखपाल सुरेंद्र, परतावल में महातम सिंह के साथ लेखपाल रामसमुझ, घुघली में धर्मेंद्र मिश्र के साथ लेखपाल विश्वनाथ, श्यामदेउरवां में विनोद कुमार के साथ लेखपाल योगेंद्र ओझा तथा मौलागंज में संतविजय के साथ लेखपाल दीपक मणि को तैनात किया गया है। 1 फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के धानी में मास्टर ट्रेनर मनिराम के साथ लेखपाल रामरतन, बृजमनगंज में सुग्रीव प्रसाद के साथ लेखपाल रामप्रसाद पांडेय, कोल्हुई में अवधेश सिंह के साथ लेखपाल जैनुद्दीन, खजुरिया में अतुल चौरसिया के साथ लेखपाल शराफत अली तथा भैया फरेंदा में वीपी सिंह के साथ लेखपाल श्रीनिवास मौर्य को लगाया गया है।1 नौतनवां विधानसभा के रतनपुर ब्लाक में कौलेश कुमार के साथ लेखपाल भोला को, लक्ष्मीपुर ब्लाक में राघवेंद्र मोहन के साथ अशोक मिश्र,बरगदवां में श्रीराम वर्मा के साथ लेखपाल एसएस चौबे, अड्डा बाजार में मदन भारती के साथ लेखपाल कृष्ण गुप्ता तथा सोनौली में धर्मेंद्र राय के साथ लेखपाल कृष्णगोपाल को लगाया गया है।1 सिसवा विधानसभा के सिसवा ब्लाक में मास्टर ट्रेनर पवन राय के साथ लेखपाल मदनगोपाल, मिठौरा ब्लाक में महेंद्र सिंह के साथ लेखपाल रामानंद चौधरी तथा ठूठीबारी में शादुल्लाह खां के साथ लेखपाल मुहम्मददीन को लगाया गया है।