महराजगंज : शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया गया जोर, बीआरसी सभागार में ब्लाक स्तरीय स्कूल पदाधिकारियों का शिक्षा अधिकार विषय पर प्रशिक्षण हुआ।
जागरण संवाददाता निचलौल, महराजगंज : मुसहर सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय बीआरसी सभागार में ब्लाक स्तरीय स्कूल पदाधिकारियों का शिक्षा अधिकार विषय पर प्रशिक्षण हुआ।
एक्शन एड एवं यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने शिक्षा अधिकार अधिनियम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य, दायित्व एवं भूमिका तथा अध्यापकों के कार्य दायित्व एवं पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य एवं भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों के अधिकाधिक नामांकन उनके ठहराव तथा विद्यालय की सुविधाओं और भौतिक संरचना आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। संस्थान के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर राम वृक्ष गिरि ने बाल अधिकार अधिनियम, अनिवार्य एवं निश्शुल्क शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा लिंग आधारित एवं भेद भावरहित होना चाहिए। इसके पूर्व जिला स्तरीय शिक्षा अधिकार मानीटरिंग कमेटी का गठन भी किया गया।
जिसमें वकील दुबे को अध्यक्ष, जगदेव राव उपाध्यक्ष, मान सिंह महामंत्री तथा मोहन लाल गुप्ता संगठन मंत्री के अलावा कलावती देवी व सीता देवी सक्रिय सदस्य चुनी गई। इस अवसर पर शांति देवी, रेखा, धरमा देवी, ¨वद्रावती सिंह, अजय सिंह, ज्योति, सुनिता, रमाशंकर आदि उपस्थित रहे।
प्रवेश पत्र का वितरण शुरू: निचलौल,महराजगंज : बृजलाल स्मारक महाविद्यालय राजाबारी, ठूठीबारी में बीए तृतीय वर्ष के छात्रों का प्रवेश-पत्र का वितरण शुरू हो गया है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीदयाल वर्मा ने दी है।1प्रयोगात्मक परीक्षा आज: गड़ौरा बाजार,महराजगंज: राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय में बीएससी भाग तीन की गणित की प्रयोगात्मक परीक्षा आज होगी। 1जबकि बीए भाग एक व तीन की गृह विज्ञान की परीक्षा शनिवार सुबह आठ बजे से होगी । यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने दी है।