इलाहाबाद : सोमवार से डाउनलोड कर सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेशपत्र
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के प्रवेशपत्र जिलों में पहुंचने लगे हैं। साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य भी शुरू हो गया है। अफसरों का दावा है कि सोमवार से परीक्षार्थी अपने प्रवेशपत्र सीधे डाउनलोड भी कर सकेंगे। 1यूपी बोर्ड ने इस बार हाईस्कूल व इंटर के प्रवेशपत्रों में बदलाव किए हैं। इसमें नाम, पिता का नाम, स्कूल, केंद्र व अनुक्रमांक का जिक्र पहले से रहा है, लेकिन इस मर्तबा प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी के सभी विषयों का परीक्षा कार्यक्रम भी दर्ज है, ताकि सहूलियत मिले। ऐसे ही वह किस वर्ग का है एवं उसका मीडियम यानी वह हंिदूी या अंग्रेजी में परीक्षा देगा यह भी लिखा है। परीक्षार्थी की जगह कोई दूसरा तो परीक्षा नहीं दे रहा इसे जानने के लिए प्रवेशपत्र पर क्यूआर कोड डाला गया है, इस कोड के जरिए मोबाइल पर परीक्षार्थी की सारी जानकारी पलक झपकते आ जाएगी। प्रवेश पत्र ऑफलाइन तो हर साल दिया ही जाता है इस बार समूचे प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन भी दिया जा रहा है।