रायबरेली : नकल करा रहे शिक्षक को दौड़ाकर पकड़ा
रायबरेली/ अमर उजाला ब्यूराे । जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 के पहले दिन ही नकल कराने का भंडाफोड़ हो गया। गुरुवार को हिंदी प्रथम प्रश्नपत्र के दौरान पटेल शिक्षा सदन इंटर कॉलेज लहुरेपुर का निरीक्षण करने पहुंचे सलोन एसडीएम प्रदीप वर्मा ने एक शिक्षक को केंद्र में सामूहिक नकल कराते पकड़ा तो वह भागने लगा।
इस पर एसडीएम ने साथ चल रहे पुलिसकर्मियों से शिक्षक को दौड़ाकर नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया। इससे परीक्षा केंद्र में अफरातफरी मच गई। एसडीएम ने आरोपी शिक्षक को करहिया चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर एसडीएम के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पहले दिन सुबह हाईस्कूल हिंदी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। सुबह करीब 10:35 बजे एसडीएम प्रदीप वर्मा दलबल के साथ परीक्षा केंद्र पटेल शिक्षा सदन लहुरेपुर पहुंचे। उनके अंदर घुसते ही एक शिक्षक वहां से भागने लगा। एसडीएम ने बताया कि शिक्षक को दौड़ाकर पकड़वा लिया गया।
तलाशी में उसकी जेब से नकल सामग्री बरामद हुई। पकड़ा गया शिक्षक शिवकुमार वर्मा निवासी तेज सिंह थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ का है। एसडीएम ने बताया कि उक्त शिक्षक को करहिया चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह के सुपुर्द कर दिया।
वहीं पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग में चालान कर उपजिलाधिकारी की कोर्ट में पेश किया। एसडीएम का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।