गोण्डा : बच्चों के विवाद पर शिक्षिकाओं पर बोला हमला
गोण्डा। झंझरी के प्राइमरी स्कूल गंगापुर में मध्यावकाश के दौरान खेल-खेल में बच्चों में विवाद हो गया। एक बच्चे के सिर पर चोट लग गई। इसकी जानकारी होने पर बच्चे के अभिभावक ने स्कूल में घुसकर खूब हंगामा काटा। तीन महिला शिक्षिकाएं स्कूल में थीं, वे इससे सहम गई। उसने एक शिक्षिका से हाथापाई भी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शिक्षिकाओं ने कोतवाली में तहरीर दी है।
गंगापुर स्कूल में बच्चों से विवाद के बाद स्कूल में गंगापुर के गोंसाई पुरवा निवासी लालबाबू अपने पांच साथियों के साथ आ धमके और हंगामा करने लगे। गाली-गलौज के साथ ही वह हाथापाई पर उतर आए। स्कूल में शिक्षिका रुमाना खातून, वंदना शुक्ला, रुपारानी कर व रसोइया संवारी और ज्ञानमती थीं। स्कूल में घुसे लोग दूसरे बच्चों को भी खोज रहे थे और उन्हें जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...