बस्ती : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में धरने पर बैठे शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, शुरू हो गया है पदोन्नति वेतन भुगतान
जागरण संवाददाता, बस्ती: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में धरने पर बैठे शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति वेतन भुगतान के मामले में बीएसए शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में शिक्षकों को पदोन्नति वेतन का भुगतान किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर छठे दिन अनशन पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह उर्फ बाल्मीकि सिंह ने कहा कि मांगों पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सकारात्मक कार्रवाई न करने के स्थान पर पदोन्नति वेतन के मुद्दे पर गुमराह किया जा रहा है। जबकि पदोन्नति के आदेश पर कोई भी स्थगन आदेश नहीं है। जानबूझ कर पदोन्नति वेतन भुगतान में अवरोध पैदा किया जा रहा है।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के निर्णय का पालन न करने का आरोप लगाया। कहा कि उच्च न्यायालय ने स्पेशल अपील में पदोन्नति के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वेतन भुगतान का आदेश जारी किया है जिसके अनुपालन में कई जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन भुगतान का आदेश कर दिया गया है। अशोक कुमार, कन्हैया लाल भारती, ओमप्रकाश, विक्रमाजीत, जवाहर लाल, गुरुदत्त मिश्र, चंद्रकिरण पांडेय, कुसुमलता श्रीवास्तव, संतोष भट्ट, परमात्मा सिंह, शैल शुक्ल ने भी संबोधित किया। जिला मंत्री शिवकुमार तिवारी, सिट्टू यादव, चंद्रभान चौरसिया, मधुकर उपाध्याय, कुसुम त्रिपाठी, खालिद, मालती सिंह, रीतू पांडेय मौजूद रहीं।
🔵 बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप,
🔴 शुरू हो गया है पदोन्नति वेतन भुगतान