शाहजहांपुर : शिक्षक ही परिवर्तन ला सकता - डीआईओएस
शाहजहांपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट का जिला सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी डा.सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कालेज में हुआ। सम्मेलन में शिक्षकों की रचनात्मक भूमिका पर चर्चा की गई। साथ ही रिटायर हुए शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईओएस डा.केएल वर्मा ने कहा कि शिक्षक ही समाज में परिवर्तन ला सकता है। जब शिक्षक ने सामाजिक बुराईयों की तड़पन महसूस की, उसने आगे आकर समाज को नई दिशा प्रदान की। विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया ने विभिन्न उदाहरण देकर समाज में शिक्षक की भूमिका को स्पष्ट किया। उन्होंने गुरुओं की प्राचीन परम्परा का उल्लेख किया।
केशव चंद्र मिश्रा, डा.रामशिरोमणि शुक्ला, पुत्तन लाल शर्मा, महातम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर शुभारंभ किया। मेजबान कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक रामऔतार द्विवेदी, संत कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद रजा खां, डा.इंदरा पोरवाल, राधेश्याम यादव को सम्मानित किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडेय ने स्वागत किया। जिला मंत्री गौरव पांडेय ने अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर डा.अमीर सिंह, कमलेश सिंह, फखरे आलम, आशा किरन यदुवंशी, सर्वेश श्रीवास्तव, नवाब अली अंसारी, वाईपी सिंह, हर्षपाल राजपूत, अभय रंजन, बाबूराम भारती, अनुराग शर्मा, कमलेश द्विवेदी, राम दयाल वर्मा आदि मौजूद रहे। आभार जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा व संचालन अनिल मालवीय ने किया।