इलाहाबाद : उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के आगमन पर सुनी बीएड, बीटीसी बेरोजगारों की परेशानी
इलाहाबाद : इलाहाबाद में उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के आगमन पर कई संगठनों ने उनके सामने अपनी मांगें रखीं। इस दौरान बीएड, टीईटी उत्तीर्ण 2011 के याचीगणों और विशिष्ट बीटीसी वाले बेरोजगारों ने भी अपनी व्यथा उनसे सुनाई। बीएड, टीईटी उत्तीर्ण 2011 के समस्त याचीगण संजीव मिश्र, विपिन मिश्र, राजेश मौर्य, रमेश कुमार आदि ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन देकर 24 फरवरी 2016 तक के प्रशिक्षितों को प्रशिक्षण व नियुक्ति दिलाने की मांग की। इसी तरह विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण तथा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भी नियुक्ति दिलाए जाने की मांग उठाई। डिप्टी सीएम ने इन लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी।
केशव ने सुनी बीएड, बीटीसी बेरोजगारों की परेशानी1जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद में उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के आगमन पर कई संगठनों ने उनके सामने अपनी मांगें रखीं। इस दौरान बीएड, टीईटी उत्तीर्ण 2011 के याचीगणों और विशिष्ट बीटीसी वाले बेरोजगारों ने भी अपनी व्यथा उनसे सुनाई। बीएड, टीईटी उत्तीर्ण 2011 के समस्त याचीगण संजीव मिश्र, विपिन मिश्र, राजेश मौर्य, रमेश कुमार आदि ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन देकर 24 फरवरी 2016 तक के प्रशिक्षितों को प्रशिक्षण व नियुक्ति दिलाने की मांग की। इसी तरह विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण तथा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भी नियुक्ति दिलाए जाने की मांग उठाई। डिप्टी सीएम ने इन लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी।