इलाहाबाद : भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षा निदेशालय में गरजे शिक्षक
इलाहाबाद । शिक्षा निदेशालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षकों ने शुक्रवार को धरना दिया। धरने की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक विधायक दल के नेता एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को 15 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी विभागीय निर्देश का पालन तब तक नहीं किया जाएगा जब तक निदेशालय स्तर से शिक्षकों के सभी अवशेष वापस लेकर मंडलों को निस्तारण एवं भुगतान के लिए नहीं भेजा जाता।
शिक्षक नेताओं ने अपने-अपने मंडल की समस्याओं का विवरण दिया और बताया कि तमाम शिक्षकों को उनका एरियर नहीं मिला है। इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र के एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 15 दिन में प्रकरणों का निस्तारण नहीं हुआ तो जेल भरो आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि संबद्ध प्राथमिक अनुभाग के शिक्षकों व शिक्षिकाओं के वेतन की ग्रांट आ गई है। जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
धरने को शिक्षक विधायक हेम सिंह पुंडीर, जगबीर किशोर जैन, धु्रव कुमार त्रिपाठी, संघ के प्रदेशीय महामंत्री इन्द्रासन सिंह, पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्र, सुभाष शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय ने संबोधित किया। इस दौरान महेशदत्त शर्मा, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश चन्द्र शुक्ला, अनय प्रताप सिंह, अनुज कुमार पांडेय, जगदीश प्रसाद, रविन्द्र त्रिपाठी, वेद प्रकाश भगत, शिव शंकर यादव, सविता मिश्रा, डॉ. मनोज मिश्रा, विजया सिंह, अजीत सिंह व दिलीप अवस्थी आदि मौजूद थे।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...