आरटीई मेला में सजीं बच्चों की कृतियां
शाहपुर : बीआरसी कार्यालय पर आयोजित आरटीई मेला का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश ¨सह यादव व खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन लाल वर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने मेला में बालिका मीनाक्षी व नमिता की कला व क्राफ्ट से बनाई गई कृतियों की सराहना की। इस दौरान प्राथमिक व जूनियर के 30 विद्यालयों ने भाग लिया। प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय काकड़ा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सोहजनी तगान द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय बसीकलां तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर पर जूनियर हाईस्कूल पलड़ा प्रथम, जूनियर हाईस्कूल मोरकूक्का द्वितीय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों के शिक्षिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में गीता, रजनीश, इरशाद सलमानी, राजेश वर्मा, जगदीश, शब्बीर, सुरेंद्र सैनी, महबूब अली, अरशद अली, वाजिद अली, संदीप मलिक, ओमबीर ¨सह, नीरज त्यागी, सुभाष, तौसीफ, जय कुमार, संजीव बालियान व देवराज बालियान आदि का सहयोग रहा।