एटा : एनपीआरसी सहित तीन शिक्षक निलंबित, बीएसए सहित विभाग की अन्य टीमों ने सोमवार को मारहरा, अवागढ़, जलेसर क्षेत्रों में कार्रवाई की
एटा : बीएसए सहित विभाग की अन्य टीमों ने सोमवार को मारहरा, अवागढ़, जलेसर क्षेत्रों में कार्रवाई की। लापरवाही व खामियां मिलने पर मिरहची की एनपीआरसी सहित तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है।
बीएसए रमाकांत वर्मा ने मारहरा क्षेत्र में मौलाना आजाद स्कूल में शिक्षिका समीना को अनुपस्थित पाया। जूनियर हाईस्कूल सिरसा टिप्पू में उपस्थिति रजिस्टर में घालमेल मिला। यहां प्रधानाध्यापक रामदुलारे शर्मा व शिक्षक शैलेंद्र सिंह अंग्रेजी के तीन अक्षरों में हस्ताक्षर मिले। जबकि पूर्व में शिक्षक शैलेंद्र सिंह के पूर्ण हस्ताक्षर मिले। एक-दूसरे के हस्ताक्षर किए जाने पर दोनों को निलंबित किया गया है। जू.हा. स्कूल खखरई में फल वितरण न होने पर प्रधानाध्यापक मु. यासीन का वेतन रोका गया है। वहीं ममता चौहान, नीरज पचौरी प्रेरक 3 मार्च से गायब मिले। जू.हा. मिरहची में प्रेरक देवेश कुमार व एक अन्य भी मौजूद नहीं थे।
यहां प्रधानाध्यापिका व एनपीआरसी प्रमिला द्वारा 1 मार्च से एमडीएम रजिस्टर ही पूरा नहीं किया जा रहा था। इस पर उन्हें निलंबित किया गया है। जू.हा. पीएसी पर अनुदेशक वीना कुमारी व रूपाली गैरहाजिर थीं। प्राथमिक विद्यालय नगला घनश्याम पर शिक्षिका वीना पांडेय पहले ही हस्ताक्षर कर चली गईं। रफीपुर जू. हा. स्कूल में संगीता यादव व प्राथमिक विद्यालय कुटैना में प्रधानाध्यापक 2 बजे से ही गायब हो गए। अमृतपुर जू.हा. स्कूल में अनुराधा चौहान गायब थीं। अवागढ़ ब्लॉक में प्रा. विद्यालय नगला नया में शिक्षिका शालिनी, नगला राना में रेनू, खैरारा में हरनरायन, सिकरारी में नीलम कुमारी, नगला भिखारी में शालिनी तथा जू. हा. स्कूल वीननगर में अनुदेशक गगनदीप व अवागढ़ में शिक्षिका जेदयाल भी अनुपस्थित मिलीं।1 वहीं जलेसर ब्लॉक के भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने और रोकने के निर्देश दिए गए हैं। अनुदेशकों व प्रेरकों की भी मानदेय कटौती करते हुए जवाब तलब किया गया है। निरीक्षण टीमों में खंड शिक्षाधिकारी महेश पटेल, ओमप्रकाश अकेला व ब्लॉक सह समन्वयक भी शामिल थे।एटा: बीएसए सहित विभाग की अन्य टीमों ने सोमवार को मारहरा, अवागढ़, जलेसर क्षेत्रों में कार्रवाई की। लापरवाही व खामियां मिलने पर मिरहची की एनपीआरसी सहित तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है।1 बीएसए रमाकांत वर्मा ने मारहरा क्षेत्र में मौलाना आजाद स्कूल में शिक्षिका समीना को अनुपस्थित पाया। जूनियर हाईस्कूल सिरसा टिप्पू में उपस्थिति रजिस्टर में घालमेल मिला। यहां प्रधानाध्यापक रामदुलारे शर्मा व शिक्षक शैलेंद्र सिंह अंग्रेजी के तीन अक्षरों में हस्ताक्षर मिले। जबकि पूर्व में शिक्षक शैलेंद्र सिंह के पूर्ण हस्ताक्षर मिले। एक-दूसरे के हस्ताक्षर किए जाने पर दोनों को निलंबित किया गया है। जू.हा. स्कूल खखरई में फल वितरण न होने पर प्रधानाध्यापक मु. यासीन का वेतन रोका गया है। वहीं ममता चौहान, नीरज पचौरी प्रेरक 3 मार्च से गायब मिले। जू.हा. मिरहची में प्रेरक देवेश कुमार व एक अन्य भी मौजूद नहीं थे। यहां प्रधानाध्यापिका व एनपीआरसी प्रमिला द्वारा 1 मार्च से एमडीएम रजिस्टर ही पूरा नहीं किया जा रहा था। इस पर उन्हें निलंबित किया गया है। जू.हा. पीएसी पर अनुदेशक वीना कुमारी व रूपाली गैरहाजिर थीं। प्राथमिक विद्यालय नगला घनश्याम पर शिक्षिका वीना पांडेय पहले ही हस्ताक्षर कर चली गईं। रफीपुर जू. हा. स्कूल में संगीता यादव व प्राथमिक विद्यालय कुटैना में प्रधानाध्यापक 2 बजे से ही गायब हो गए। अमृतपुर जू.हा. स्कूल में अनुराधा चौहान गायब थीं। अवागढ़ ब्लॉक में प्रा. विद्यालय नगला नया में शिक्षिका शालिनी, नगला राना में रेनू, खैरारा में हरनरायन, सिकरारी में नीलम कुमारी, नगला भिखारी में शालिनी तथा जू. हा. स्कूल वीननगर में अनुदेशक गगनदीप व अवागढ़ में शिक्षिका जेदयाल भी अनुपस्थित मिलीं।1 वहीं जलेसर ब्लॉक के भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने और रोकने के निर्देश दिए गए हैं। अनुदेशकों व प्रेरकों की भी मानदेय कटौती करते हुए जवाब तलब किया गया है। निरीक्षण टीमों में खंड शिक्षाधिकारी महेश पटेल, ओमप्रकाश अकेला व ब्लॉक सह समन्वयक भी शामिल थे।