बीएसए का स्कूलों में छापा, मिले कई गैरहाजिर
पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में औचक छापामार कार्रवाई, जिसमें कई शिक्षक-शिक्षिकाएं गैर हाजिर रहे। गैर हाजिर शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन काटने के निर्देश दिए गए। स्कूलों में बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर नाराजगी जताई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अंसारी ने प्राथमिक विद्यालय सड़ा गौटिया का सुबह साढ़े नौ बजे निरीक्षण किया, जिसमें स्कूल बंद पाया गया। प्राथमिक विद्यालय कैम देवीपुरा में हेडमास्टर हिमांशु कुमार गैर हाजिर पाए गए। एसएमसी मी¨टग में जाने बताया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा में सभी उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बुर्ज गौटिया में शिक्षिका शुचि गैर हाजिर पाई गई। प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर नौगवां में शिक्षिका सुनीता शर्मा 27 नवंबर 2016 से गैर हाजिर पाई गई। जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर नौगवां में सरिता मिश्रा, नजमा बी. गैर हाजिर पाई गई। रुरिया सलेमपुर, खमरिया पट्टी, महादिया, बेबी¨सह कालोनी में सारा स्टाफ मौजूद मिला। बीएसए ने बताया कि सड़ा गौटिया स्कूल बंद पाए जाने पर सारे स्टाफ का वेतन रोक दिया गया। रुरिया स्कूल में 87 में से 9 बच्चे मिले। यहां पर 21 फरवरी से भोजन नहीं बन रहा था। चार लोगों को वेतन रोका गया। जूनियर महदिया में 53 में से सिर्फ पांच बच्चे उपस्थित थे। यहां पर दो शिक्षकों का वेतन रोका गया। प्राइमरी महादिया में 213 में 30 बच्चे उपस्थित पाए गए। यहां भी पूरे स्टाफ का वेतन रोका गया। बेबी¨सह कालोनी स्कूल में 140 में 18 बच्चे मौजूद मिले। यहां भी वेतन रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।