गुरुजन संग नौनिहालों ने बहाया पसीना, चमका विद्यालय
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सूबे में भाजपा की सरकार के गठन व मुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभालते ही स्वच्छता अभियान के प्रति गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सरकारी दफ्तरों से लेकर शिक्षण संस्थानों तक में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर जारी फरमान का असर हर जगह दिखने लगा है। कहीं अफसर-कर्मचारी लगे हैं तो कहीं गुरुजन व बच्चे। शनिवार को कई प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पहुंचे गुरुजनों ने बच्चों संग विद्यालय परिसर को चमकाने में जमकर पसीना बहाया।
प्राथमिक विद्यालय बड़वापुर में शनिवार को बच्चों संग पहुंचे शिक्षकों ने श्रमदान कर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान विद्यालय परिसर में इधर-उधर बिखरे पड़े कूड़ों को ठिकाने लगाया गया तो उगे घास-फूस की भी साफ-सफाई का काम किया गया। इस दौरान उपस्थित शिक्षक रामलाल यादव ने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया। कहा कि लोग अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखकर तमाम बीमारियों से बच सकते हैं। बच्चों को शौच के बाद व भोजन से पहले अनिवार्य रूप से हाथ धोने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को अपने आस-पास के लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित करने की बात कही। कहा कि सभी के सहयोग से ही स्वच्छता अभियान के सपने को साकार किया जा सकता है। इसी तरह अन्य विद्यालयों में भी शिक्षकों ने सफाई का कार्य किया।