महराजगंज : न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा, स्वच्छता का संकल्प, डीएम ने स्वच्छता की दिलाई शपथ, जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी जगदीश शुक्ला ने कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
जागरगण संवाददाता, महराजगंज: मैं न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा। इस आशय का शपथ जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में दिलाया। उन्होंने यह भी शपथ दिलाया कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी स्वच्छता के लिए 100 घंटें देंगे और अन्य 100 साथियों को यह शपथ दिलाएंगे। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता का संकल्प चरितार्थ करेंगे। गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करेंगे। स्वच्छता के प्रति पूरी तरह सजग रहेंगे। सबसे पहले स्वयं से परिवार से मुहल्ले, गांव एवं कार्यालय से इसकी शुरुआत करूंगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अधिकारियों को स्वच्छता शपथ की एक छाया प्रति उपलब्ध कराई गई। वे इसे अपने कार्यालय में जाकर अन्य अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाएंगे तथा इसका अनुपालन कराएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। पान, गुटखा का प्रयोग न करें। अनावश्यक टूटे, फूटे फर्नीचर न रहे तथा कार्यालय परिसर की नियमित सफाई कराई जाए। सीएमओ डॉक्टर आरके तिवारी ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कहा कि कर्मी स्वयं सफाई पर ध्यान दें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखने से हम बीमारियों से बच सकते हैं और माहौल को भी बेहतर बना सकते हैं। एसीएमओ रांजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी को सफाई पर जोर देना होगा। इस दौरान उमेश पांडेय, शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, एस. के. सिंह, अज़वार, प्रीति सिंह, नवीन श्रीवास्तव, घनश्याम, विवेकानंद आदि मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी जगदीश शुक्ला ने कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी रवि सिंह, एमडीएम समन्यक शैलेंद्र वर्मा, केके सिंह, वीरेंद्र सिंह, राममूर्ति, भोलेंद्र श्रीवास्तव सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूरे कार्यालय व परिसर की साफ सफाई की गई। एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव ने कार्यालय के कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।स्वच्छता की शपथ दिलाते डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ’ जागरण’ पान, गुटका का प्रयोग न करें कार्यालयों में सफाई पर जोर 1’ कार्यालयों में न रहें टूटे फर्नीचर नियमित सफाई होती रहे