सहारनपुर : परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मोबाइल ऐप में देखें स्कूलों की लोकेशन
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । सहारनपुर में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की लोकेशन मोबाइल ऐप के जरिये दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठकर देखी जा सकेगी। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर जिले के 1700 से अधिक विद्यालयों का अक्षांश और देशांतर यू-डायस पर अंकित किया जा चुका है।
प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जीआईएस मैपिंग के लिए अक्षांश और देशांतर को यू-डायस में अंकित करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वेदपति मिश्र ने चार मार्च 2017 को आदेश जारी किया था।
आदेश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को स्मार्ट फोन पर लेटिट्यूड ऐप डाउनलोड कर अपने-अपने विद्यालयों की जीआईएस मैपिंग करने के निर्देश दिए।
मात्र 10 दिन में शिक्षकों ने तेजी दिखाते हुए कुल 1900 में से 1700 विद्यालयों का अक्षांत और देशांतर यू-डायस पर अंकित कर दिया है। अब दुनिया के किसी भी कोने में रह रहा व्यक्ति मोबाइल ऐप के जरिये किसी भी विद्यालय का शहर, ब्लॉक और गांव लिखकर विद्यालय की लोकेशन देख सकेगा।
शत प्रतिशत विद्यालयों की जीआईएस मैपिंग करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर तमाम विद्यालयों की जीआईएस मैपिंग कराई जा रही है।
ज्यादातर विद्यालयों की मैपिंग कराई जा चुकी है। शेष विद्यालय की मैपिंग भी 15 मार्च तक हो जाएगी। मैपिंग का मकसद कहीं से भी मोबाइल पर विद्यालय की लोकेशन को देखना है।
- बुद्धप्रिय सिंह, बीएसए, सहारनपुर।