बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में चाटवाले को कक्ष निरीक्षक बनाने पर नोटिस जारी
बरेली । यूपी बोर्ड परीक्षा में चाट वाले को कक्ष निरीक्षक बनाने पर जेडी ने संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सभी सेंटर हेड से भी कक्ष निरीक्षक बनाते समय मानकों का ध्यान रखने की बात कही गई है।
गुरुवार को बदायूं के इस्लामनगर में हजारी लाल बापू इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक के तौर पर एक चाट विक्रेता ड्यूटी करते मिला था। उसके बाद जेडी शिव प्रकाश द्विवेदी ने केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने चारों जिलों के सभी केंद्र व्यवस्थापकों को भी नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि परिषदीय परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अपने जनपद के जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारी से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करें। परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की कमी होने पर मानकों के आधार पर उन्हें पूरा किया जाए। किसी भी केंद्र पर मानकों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।