बीएसए से मिले समायोजित शिक्षक
रामपुर : शिक्षकों की आरडी में आ रहे अंतर और सत्यापन के बाद मूल प्रमाण पत्र वापस करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर समायोजित शिक्षकों ने बीएसए और लेखाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने शीघ्र ही आरडी खाते सही करने की मांग की है।
बुधवार दोपहर को आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां के नेतृत्व में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ और वित्त एवं लेखाधिकारी श्याम लाल जायसवाल से मिला। ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना था कि नगर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षामित्रों को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में समायोजित किया गया था, जिन्हें शासनादेश के अनुरूप वापस नगर क्षेत्रों के विद्यालयों में समायोजित कर दिया गया था। किन्तु, नगर क्षेत्र के समायोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं अब तक नहीं बन सकी हैं। इसके चलते समायोजित शिक्षकों के सातवें वेतन निर्धारण में दिक्कतें आ रही हैं। शिक्षक भटक रहे हैं और खंड शिक्षाधिकारी सेवा पुस्तिका को प्रमाणित नहीं कर रहे हैं। वहीं, समायोजित शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद भी मूल प्रमाण पत्र वापस नहीं दिए गए हैं। पूर्व में जिले में ही कई शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ था, लेकिन बीएलओ होने की वजह से उन्हें रिलीव नहीं किया गया था। शिक्षकों की आरडी में भी बड़ा अंतर है। उन्होंने आरडी का अंतर दूर करने, समायोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जारी करने, मूल प्रमाण पत्र वासस दिलाने और स्थानांतरित शिक्षकों का रिलीव करने की मांग की है। इस अवसर पर खालिद मोहम्मद, अर¨वद गोस्वामी, दाऊद हसन, अर¨वद कश्यप, सोमपाल ¨सह, वकील अहमद, नाजिम अली, अब्दुल नदीम, विनोद श्रीवास्तव, काशीराम, तौकीर अहमद, हरीश कुमार, गौरे अली, मेहंदी हसन, शन्नू खान आदि उपस्थित रहे।