फैजाबाद : केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों की और डिमांड,
फैजाबाद: माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा 16 मार्च से शुरू है। पर अभी विभागीय तैयारी पूरी नहीं हो सकी। विभाग ने वैसे तो माध्यमिक विद्यालयों से छह हजार शिक्षकों की तैनाती का दावा किया है लेकिन इन दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही है। कई प्रार्थना पत्र कक्ष निरीक्षकों को बदलने के लिए भी आए हैं। तो कई में विषयवार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की मांग की गई।
बीते दिनों माध्यमिक स्कूलों के छह हजार व बेसिक शिक्षा परिषद के दो हजार शिक्षकों की बतौर कक्ष निरीक्षक तैनाती का एलान किया गया था पर अभी तक बीएसए की ओर इसका अनुमोदन नहीं हुआ। इस बीच दर्जनों विद्यालय के लोग कक्ष निरीक्षक की तैनाती की मांग कर चुके हैं। एक विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि परिचय पत्र भी नहीं मिला है।
----------------------
कक्ष निरीक्षकों की फाइनल सूची जारी
फैजाबाद: जिला विद्यालय निरीक्षक देवी सहाय तिवारी ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों को लेकर जो भी शिकायत है, उसे शीघ्र ही दूर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को फाइनल सूची जारी कर दी गई है। इसमें प्रत्येक केंद्र में पर्याप्त मात्रा में कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। इसे वाट्सएप ग्रुप पर भी डाल दिया गया है।