महराजगंज : मुख्यमंत्री से टीइटी अभ्यर्थियों को उम्मीद
आनंदनगर, महराजगंज: शनिवार को मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर आए महंतआदित्यनाथ योगी का टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने स्वागत किया। इसके बाद फरेंदा तहसील क्षेत्र के टीइटी उत्तीर्ण अभ्यथियों ने बैठक कर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। प्रशांत मणि व संदीप कुमार ने कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनने से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी पाने की उम्मीद जगी है। वर्ष 2011 से ही टेट पास लोग तत्कालीन सपा सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नौकरी देने की मांग कर रहे थे, लेकिन युवाओं की हितैषी बनने वाली सरकार ने युवाओं पर लाठियां चलवाई।
बैठक को अमित श्रीवास्तव, अंकुर मिश्र, सनत त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अजीत चौरसिया, जयकिशोर सर्राफ, महेश मणि, उपेंद्र यादव, शिशिर यादव, बेचन यादव, प्रियंकर मणि, राजेश मिश्र, बलराम गुप्ता, रामसुभग यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।