महराजगंज : यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को बुधेंद्र जनता इंटर कालेज मिठौरा में भाई की जगह परीक्षा देता छात्र पकड़ा गया।
अमर उजाला ब्यूराे,.महराजगंज।/मिठौरा। यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को बुधेंद्र जनता इंटर कालेज मिठौरा में भाई की जगह परीक्षा देता छात्र पकड़ा गया। लक्ष्मीपुर एकडंगा केंद्र पर रसायन विज्ञान की परीक्षा में नकल करते पाये जाने पर डीआईओएस केसी भारती ने पांच छात्रों को रस्टीकेट कर दिया।
उन्होंने बताया इंटर कालेज लक्ष्मीपुर एकडंगा परीक्षा केंद्र पर पांच विद्यार्थियों को नकल करते पाया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से रस्टीकेट कर दिया गया। इस केंद्र के कक्ष संख्या पांच के एक कक्ष निरीक्षक को परीक्षा से हटा दिया गया।
शनिवार को रसायन विज्ञान की परीक्षा में चार सचल दल ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। डीआईओएस की टीम राट्रीय बाली इंटर कालेज, चोख राज तुलस्यान इंटर कालेज सिसवां, सुशीला देवी इंटर कालेज बरवां कला के बाद इंटर कालेज लक्ष्मीपुर एकडंगा पहुंची तो इस केंद्र के पांच छात्र नकल कर रहे थे। उन्हें रस्टीकेट कर दिया। बीएसए की टीम ने कौलेशर इंटर कालेज सोहवल, दुर्गावती इंटर कालेज भौसा, बीपी त्रिपाठी इंटर कालेज गोडधोवा का निरीक्षण किया। यहां परीक्षा सामान्य रही। डायट प्राचार्य की टीम ने श्रीराम परमहंस इंटर कालेज कोल्हुई, सैयद अहमद इंटर कालेज के साथ ही कई विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर परीक्षा सामान्य रही।
बुधेंद्र जनता इंटर कालेज मिठौरा में शनिवार प्रथम पाली में भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे छात्र को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीएसवीएस इंटर कालेज के इस परीक्षा केंद्र पर शनिवार सुबह हाईस्कूल उर्दू प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। कक्ष निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय कमरा नंबर 6 में ड्यूटी कर रहे थे।
रोल नंबर 4122045 मुहम्मद हामिद रजा पुत्र मुजिबुल्लाह के स्थान पर उसका सगा भाई महबूब आलम निवासी महराजगंज परीक्षा दे रहा था। शीट से मिलान के दौरान कक्ष निरीक्षक ने उसे पकड़ा। पूछने पर वह अपने माता-पिता का नाम तथा मोबाइल नंबर नहीं बता पाया। शक होने पर उन्होंने प्रधानाचार्य अमरेंद्र मणि को सूचना दी। उन्होंने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक और निचलौल पुलिस को सूचना दी। प्रधानाचार्य अमरेंद्र मणि की तहरीर पर पुलिस ने महबूब पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।