रायबरेली : परीक्षा में मिली नकल, तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार
रायबरेली/ अमर उजाला ब्यूराे । माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने सोमवार को सुबह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जेडी दीपचंद के साथ पहुंचे प्रमुख सचिव ने सीटिंग प्लान, परीक्षार्थी उपस्थिति रजिस्टर आदि का मिलान कराया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त चेतावनी दी। कहा कि परीक्षा में यदि कहीं पर नकल मिलती है, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की प्रथम पाली में गणित, प्रारंभिक गणित की परीक्षा हुई। माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने बछरावां स्थित गांधी इंटर कॉलेज और जीजीआईसी का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव के पहुंचते ही परीक्षा केंद्रों में हड़कंप मच गया।
प्रमुख सचिव ने परीक्षा कक्ष में जाकर सीटिंग प्लान देखा। इस दौरान बच्चों को दूर-दूर बैठाने को कहा। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले सघन तलाशी लेने को कहा। ड्यूटी के दौरान कोई भी कक्ष निरीक्षक अथवा अन्य कर्मचारी के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए।
प्रमुख सचिव के जाने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली। वहीं सचल दस्ते को विवेकानंद इंटर कॉलेज सूची में सीटिंग प्लान में खामियां मिली। डीआईओएस कार्यालय की ओर से बने सचल दस्ता में शामिल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीटिंग प्लान में खामियां रही। परीक्षार्थियों को गलत तरीके से बैठाया गया था। इसकी रिपोर्ट डीआईओएस को दे दी गई है।