पूर्व माध्यमिक स्कलों में खुलेंगी प्रयोगशालाएं
जागरण संवाददाता, मीरजापुर: जिले में इस वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 40 विज्ञान प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी। इनके माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की शिक्षा में गुणात्मक सुधार का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य कई कार्यक्रमों से भी परिषदीय विद्यालयों के प्रति विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का आकर्षण बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला के लिए कक्ष पहले से ही बने हैं। निर्धारित डिजाइन के अनुसार ऐसे सभी विद्यालयों में कम से कम चार कक्ष होते हैं जिनमें से तीन में पढ़ाई व शेष अन्य में प्रयोगशाला की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष 26 विद्यालयों में प्रयोगशाला शुरू की गई थी। इस बार इनकी संख्या 40 रखी गई है। इसी योजना के तहत सभी विद्यालयों को विज्ञान किट पहले ही उपलब्ध करा दी गई है। अब गणित किट भी उपलब्ध कराने की तैयारी है। गणित किट प्राथमिक विद्यालयों में भी वितरित करने की योजना है। इसके अतिरिक्त नवाचार पद्धति के तहत इस बार डीएम ने सभी परिषदीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत परीक्षा कराई थी। परीक्षा के आधार पर सभी विद्यालयों को निर्धारित अंक व प्रतिशत दिए गए थे। जिन विद्यालयों के 40 प्रतिशत से कम व सौ प्रतिशत अंक आए थे। वहां पर पुन: परीक्षा कराई गई और कम अथवा अधिक अंक आने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया गया। बताया गया कि इससे यह स्पष्ट होगा कि किन विद्यालयों में पढ़ाई होती है और कहां नहीं। अधिक अंक पाने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने की भी योजना है।
कई कार्यक्रम चल रहे
डीसी प्रशिक्षण अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नवाचार के तहत कई कार्यक्रम चल रहे हैं और कई प्रस्तावित हैं। इससे क्षेत्र के बच्चों व उनके अभिभावकों का परिषदीय विद्यालयों के तहत झुकाव निश्चित रूप से हुआ है।