हाथरस : स्कूल से गायब रहने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई, प्रधानाध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी सासनी के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया
हाथरस। विकास खंड हाथरस के शीशराम स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक के खिलाफ बुधवार को निलम्बन की कार्यवाही की गई।
प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि बिना किसी सूचना के अक्सर स्कूल से गायब हो जाते हैं और अपने कार्य को जिम्मेदारी से नहीं निभाते हैं। प्रधानाध्यापक महावीर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में 22 फरवरी को अनुपस्थित मिले थे। यहां पर ग्रामीणों ने भी अक्सर स्कूल बंद रहने की शिकायत की। इसके अलावा आए दिन समय से पहले ही स्कूल के गायब होने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए थे।
बीएसए रेखा सुमन का कहना है कि प्रधानाध्यापक को गम्भीर अनियमितताओं व कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलम्बन की कार्यवाही की गई है। इस अवधि में प्रधानाध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी सासनी के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।