बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग की परिषदीय परीक्षा को लेकर जिम्मेदारों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई कक्षा तीन के छात्रों को मिला गलत विषय का पर्चा
बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग की परिषदीय परीक्षा को लेकर जिम्मेदारों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। टाइम टेबल के हिसाब से बुधवार को प्रथम पॉली में कक्षा तीन के छात्रों की ‘हमारा परिवेश विषय की परीक्षा होनी थी। लेकिन सुबह साढे नौ बजे परीक्षा शुरू हुई तो उनके हाथ में विज्ञान का पर्चा थमा दिया गया। जबकि विज्ञान विषय कक्षा तीन के पाठ्यक्रम में ही नहीं है। बीएसए का कहना है कि सभी ब्लाकों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। जिस स्तर पर लापरवाही हुई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के 2555 परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की परीक्षा 18 मार्च से चल रही है। परीक्षा में करीब पौने दो लाख छात्र पंजीकृत हैं। इसी क्रम में बुधवार को कक्षा चार से आठ तक का ‘विज्ञान व कक्षा तीन की अंतिम परीक्षा ‘हमारा परिवेश विषय की थी। लेकिन सुबह स्कूलों पर पहुंचे पेपर के पैकेट खुले तो गुरुजी दंग रह गए। कारण कक्षा तीन के बच्चों के लिए भी विज्ञान का प्रश्नपत्र भेज दिया गया था। पेपर में कुछ सवालों को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रम से बाहर के थे।