लखनऊ : कर्मचारियों व शिक्षकों के संगठन ने दी नई सरकार को बधाई
विशेष संवाददाता-लखनऊराज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के संगठन सर्वजन हिताय संरक्षण समिति ने प्रदेश में गठित नई सरकार को बधाई दी है। समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों एए फारूकी, एच एन पाण्डेय, राजीव सिंह, वाई एन उपाध्याय, कायम राजा रिजवी, राम राज दुबे , कमलेश मिश्र , आर पी उपाध्याय, अजय सिंह , पवन सिंह ,डॉ मौलेंदु मिश्र , राजीव श्रीवास्तव ,त्रिवेणी मश्रि , अजय तिवारी ,सर्वेश शुक्ल , रीना त्रिपाठी , प्रेमा जोशी, निशा सिंह, आर के पांडेय ने मुख्यमन्त्री योगी आदत्यि नाथ, उप मुख्यमन्त्री डा. दिनेश शर्मा , केशव प्रसाद मौर्य और मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा है कि योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश के 18 लाख कर्मचारी , अधिकारी और शिक्षक आश्वस्त हैं कि प्रदेश में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप पूरी तरह पदोन्नति में आरक्षण समाप्त होगा । समिति ने पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में योगी आदत्यि नाथ की विगत में की गई स्पष्ट घोषणाओं , वक्तव्यों और लोकसभा में लिए गए उनके स्टैण्ड की एक बार फिर सराहना करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है ।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...