लखनऊ : भड़काऊ मैसेज किया तो वाट्सएप ग्रुप एडमिन पर भी होगी कार्रवाई: डीजीपी
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । लखीमपुर में पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस अधिकारियों को शरारती तत्वों से निपटने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल होने वाले भड़काऊ मैसेज पर निगाह रखने और फौरन कार्रवाई करने को कहा है।
डीजीपी ने कहा कि अगर किसी वॉट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज आता है तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने वॉट्सएप का इस्तेमाल करने वालों से अपील की है कि भड़काऊ फोटो, वीडियो या मैसेज फॉरवर्ड न करें, वर्ना मुश्किल में पड़ सकते हैं।
डीजीपी ने सभी एसपी, एसएसपी, डीआईजी व आईजी को निर्देश दिए हैं कि जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उस पर रासुका लगाने में जरा भी देरी न करें।
*साइबर सेल की मदद से फौरन पकड़े जा रहे अपराधी*
मामला बुलंदशहर में वीडियो वायरल करने का हो या लखीमपुर में, दोनों ही जगह साइबर सेल की सतर्कता से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को आसानी हुई है। साइबर सेल वॉट्सएप के साथ ट्विटर और फेसबुक पर होने वाले कमेंट और पोस्ट पर भी नजर रख रहा है।
केंद्र से 75 कंपनी अर्धसैनिक बल की मांग
डीजीपी मुख्यालय ने 11 मार्च को मतगणना और 13 मार्च को होली के मद्देनजर केंद्र से 75 कंपनी अर्धसैनिक बल की मांग की है।
एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने 11 मार्च को काउंटिंग के लिए आने वाली फोर्स को 15 मार्च तक रोकने का आग्रह गृह मंत्रालय से किया है।