बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आकस्मिक अवकाश के बावजूद दो शिक्षकों को किया निलंबित
नजीबाबाद : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर और टांडा रतन में कार्यरत दो ऐसे शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई कर दी, जो आकस्मिक अवकाश पर थे। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद शिक्षा विभाग के संगठनों की संयुक्त बैठक में निलंबन की इस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन की रणनीति तय की गई।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति महासंघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री महेंद्र सिंह के संचालन में सोमवार को शाम तीन बजे हुई बैठक में प्रेमपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार एवं टांडा रतन अजयपाल सिंह ने बताया कि निरीक्षण को पहुंचे बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया, जबकि वह दोनों आकस्मिक अवकाश पर थे। बैठक में कहा गया कि बिना स्पष्टीकरण तलब किए निलंबित किया जाना सरासर गलत है। वक्ताओं का कहना था कि आचार संहिता के दौरान बिना डीएम की अनुमति निलंबन की कार्रवाई प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है। बैठक में तय किया गया कि दोनों शिक्षकों के अनावश्यक रूप से किए गए उत्पीड़न की निंदा करते हुए आंदोलन की रणनीति तय की गई।
बैठक में शिक्षक नेता मोबिन हसन, अमित त्यागी, संजीव कुमार, शिवराज सिंह, शैलेंद्र सिंह, मुकेश देवरानी, अभयराम, इंद्रदुमन शर्मा, अजरुन सिंह, राजू सिंह, नौबहार सिंह समेत सभी संगठनों से जुड़े शिक्षक मौजूद रहे।’ ब्लाक के प्रेमपुर एवं टांडा रतन प्राथमिक विद्यालय का मामला1’ शिक्षक संघ ने निलंबन के विरोध में की आंदोलन की रणनीति तय