फर्रूखाबाद : सामूहिक नकल कराने में फंसे केंद्र व्यवस्थाक व कक्ष निरीक्षक
अमर उजाला/फर्रुखाबाद । इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने में तीन परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक फंस गए हैं। डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीनों परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ नकल अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इनको डिबार करने और एक केंद्र की परीक्षा निरस्त करने तथा दो केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग कराने की बोर्ड को रिपोर्ट भेजी है।
यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा में 23 मार्च को शाम पाली की इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में डीएम प्रकाश बिंदु ने केंद्रों पर छापेमारी की थी।
स्वामी विवेकानंद आदर्श इंटर कालेज पंचम नगरिया में डीएम को सामूहिक नकल होते मिली। पुरूषोत्तम सिंह इंटर कालेज राजेंद्र नगर में कक्ष छह तथा परीक्षा केंद्र मृदुला मेमोरियल बालिका इंटर कालेज भूड़ नगरिया में कक्ष संख्या चार व पांच में सामूहिक नकल होते पकड़ी थी।
डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने स्वामी विवेकानंद आदर्श इंटर कालेज पंचम नगरिया के केंद्र व्यवस्थापक नाहर सिंह यादव व कॉलेज के सभी कक्ष निरीक्षक के खिलाफ मोहम्मदाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर के केंद्र व्यवस्थापक नरवीर सिंह, कक्ष निरीक्षक सहायक अध्यापक जयवेंद्र सिंह, मंजू यादव तथा मृदुला मेमोरियल बालिका इंटर कालेज भूड़नगरिया के केंद्र व्यवस्थापक सुनीता मिश्रा, कॉलेज के सहायक अध्यापक कक्ष निरीक्षक राजकुमार सिंह, कक्ष निरीक्षक प्राथमिक विद्यालय धूरीहार के सहायक अध्यापक बृजेश कुमार, कक्ष निरीक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुनपालपुर के सहायक अध्यापक महरू रियाज के खिलाफ मेरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वामी विवेकानंद आदर्श इंटर कालेज पंचम नगरिया केंद्र की भौतिक विज्ञान द्वितीय पेपर की परीक्षा निरस्त करने तथा पुरूषोत्तम सिंह इंटर कालेज और मृदुला मेमोरियल बालिका इंटर कालेज की भौतिक विज्ञान द्वितीय पेपर की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग करवाने की रिपोर्ट यूपी बोर्ड को भेजी है। इसके साथ तीनों परीक्षा केंद्रों तथा इनके केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को डिबार किए जाने की भी रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी है।
सामूहिक नकल कराने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने तीनों परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से मुक्त कर दिया है। इनके स्थान पर दूसरे केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है।
स्वामी विवेकानंद आदर्श इंटर कालेज पंचम नगरिया के केंद्र व्यवस्थापक नाहर सिंह यादव व कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया गया है। यहां जीआईसी फतेहगढ़ के सहायक अध्यापक डा. दुर्योधन सिंह को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। इनके साथ कक्ष निरीक्षक भी तैनात किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज राजेंद्र नगर के केंद्र व्यवस्थापक नरवीर सिंह को हटाकर इनके स्थान पर प्रवक्ता कृषि ज्ञानेंद्र कुमार कटियार को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।
मृदुला मेमोरियल बालिका इंटर कालेज भूडनगरिया की केंद्र व्यवस्थापक सुनीता मिश्रा को हटा कर इनके स्थान पर समाज शास्त्र की प्रवक्ता शोभा यादव को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। इन केंद्रों के जिन कक्षों में नकल पकड़ी गई थी। उन कक्षों के कक्ष निरीक्षक बदल दिए गए हैं।