चन्दौली : डीएम ने पकड़ी सामूहिक नकल, जिलाधिकारी ने गुरुवार को कटसिला स्थित यमुना शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया।
चंदौली ब्यूरो, अमर उजाला । यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गुरुवार को कटसिला स्थित यमुना शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सामूहिक नकल होते देखकर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक और दो कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति करने के निर्देश दिए। इस पर डीआईओएस ने तीनों के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। केंद्र पर इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी।
परीक्षा में नकल होने की शिकायत पर डीएम गुरुवार को अचानक कटसिला स्थित यमुना शिक्षण संस्थान पर पहुंचे। उनके साथ एडीएम राजेंद्र सिंह सेंगर भी थे। भूतल पर अवलोकन करने के बाद जब डीएम प्रथम तल पर पहुंचे तो वहां छात्राएं परीक्षा दे रही थीं। डीएम को शंका हुई तो उन्होंने दो-तीन छात्राओं की उत्तर-पुस्तिका का अवलोकन किया। जिसमें सभी प्रश्नों के जवाब एक जैसे लिखे मिले और आखिरी प्रश्न के उत्तर को अधूरा छोड़ रखा था। कमरे में 26 छात्राएं थीं। यह देख उन्होंने वहां तैनातकक्ष निरीक्षकों को फटकारा । नाराज डीएम ने सभी छात्राओं की उत्तर पुस्तिका सील करने, परीक्षा निरस्त करने और केंद्र व्यवस्थापक सहित दोनों कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश डीआईओएस डा. मालती राय को दिए। साथ ही नए केंद्र व्यवस्थापक को नियुक्त करने को कहा।