फर्रूखाबाद : शांतिपूर्ण ढंग से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू, केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स
अमर उजाला/फर्रुखाबाद । सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई। जिले भर में कहीं भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। तीन सेंटरों पर आठ पर्यवेक्षकों की देखरेख में परीक्षा हुई।
केंद्रीय विद्यालय में 349 में 327 बच्चों ने परीक्षा दी। यहां संजय अरोड़ा, एसपी शर्मा, एसके रथ पर्यवेक्षक के रूप में निगरानी करते रहे। आर्मी स्कूल में 362 में 359 बच्चों ने परीक्षा दी। यहां मालविका दुबे, शिल्पी सक्सेना, प्रवीण कुमार पर्यवेक्षक रहे।
रोजी पब्लिक स्कूल में 303 में 297 बच्चों ने परीक्षा दी। यहां पर्यवेक्षक सुनीता यादव व प्रीती गुप्ता ने निगरानी की। कई बार स्टूडेंट्स की सघन तलाशी ली गई पर कोई नकल सामग्री नहीं मिली।