उन्नाव : बोर्ड परीक्षा की सख्त मानीटरिंग निदेशक स्तर से की जा रही, परीक्षा केंद्र के अतिरिक्त कमरे होंगे सील
उन्नाव । बोर्ड परीक्षा की सख्त मानीटरिंग निदेशक स्तर से की जा रही है। अफसरों की सख्ती से डीआईओएस ने लापरवाह कक्ष निरीक्षकों को रडार पर लिया है। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष के अलावा अन्य कमरों को सील कर केंद्र व्यवस्थापकों से रिपोर्ट तलब की है।
शासन की सख्ती से जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने की जददोजहद में जुट गए हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीधे मानीटरिंग कर रहे हैं। हर दिन परीक्षा की रिपोर्ट निदेशक कार्यालय को भेजी जा रही है।
डीआईओएस ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को 24 घंटे के भीतर कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी लापरवाही होने पर केंद्र व्यवस्थापक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सहायता प्राप्त व वित्त विहीन इंटर कालेज के शिक्षकों की खामियां ज्यादा सामने आ रही हैं। बोर्ड परीक्षा प्रभावित होने की दशा में इन स्कूलों के प्रबंधकों व अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि भविष्य में यह कालेज परीक्षा केंद्र न बन सकें।
डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों को शनिवार की शाम तक कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त करने की चेतावनी जारी की है। साथ ही वित्त विहीन व सहायता प्राप्त स्कूल के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर परीक्षा कार्य में हीलाहवाली न बरतने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने निरीक्षण में अतिरिक्त कमरे खुले पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।