मऊ : जिले में प्राथमिक शिक्षा के प्रशासन के लिए खोले गए बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रशासनिक कार्यालय में शिक्षा से इतर सबकुछ चल रहा, बीएसए के चार कर्मचारियों पर गिरी गाज
मऊ : जिले में प्राथमिक शिक्षा के प्रशासन के लिए खोले गए बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रशासनिक कार्यालय में शिक्षा से इतर सबकुछ चल रहा है। न तो प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की कोई गुणवत्ता रह गई है और न ही शिक्षक और कर्मचारी ही समय से उपस्थित हो रहे हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने जब बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया इसकी पोल भी खुल गई। कार्यालय से चार कर्मचारी बिना किसी सूचना के गायब पाए गए। जिलाधिकारी ने चारों का वेतन अदेय करते हुए स्पष्टीकरण के साथ बीएसए को तलब किया है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला जैसे बीएसए कार्यालय में दाखिल हुए, कर्मचारियों में खलबली मचनी शुरू हो गई। जिलाधिकारी के वाहन को फातिमा चौराहे से मुड़ता देख चाय और पान के ठेलों पर बैठकी कर रहे कर्मचारी दौड़कर कार्यालय में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पता चला कि आशुलिपिक ममता, वरिष्ठ सहायक अर¨वद यादव, ऊर्दू अनुवादक मुमताज अहमद अंसारी व कनिष्ठ सहायक हीरालाल बिना किसी सूचना के कार्यालय से गायब हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएसए कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अदेय करते हुए बीएसए राकेश कुमार को स्पष्टीकरण के साथ तलब किया है। डीएम की इस कार्रवाई से पूरे दिन बीएसए कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।