गायब शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
अंबेडकरनगर : विद्यालय छोड़कर गायब प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कार्रवाई के लिए बीएसए को भी रिपोर्ट भेजी है। मामला भीटी शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय गाना महमूदपुर का है। ग्रामीणों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को उक्त विद्यालय की जांच संकुशल प्रभारी संतोष कुमार ¨सह से करायी। जांच के दौरान बच्चे कक्ष के बाहर खेलते पाए गए थे। प्रधानाध्यापक नरेंद्र अवकाश पर थे। उनका प्रार्थना पत्र रजिस्टर में संलग्न था। वहीं सहायक अध्यापक ओमप्रकाश अनुपस्थित थे। जबकि सहायक अध्यापक विवेकानंद उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। संकुल प्रभारी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी केपी ¨सह ने बताया कि शिक्षकों का यह रवैया ड्यूटी के प्रति गैर जिम्मेदाराना है। कार्रवाई अवश्य की जाएगी।