रामपुर : समायोजित शिक्षकों की सर्विस बुक बनाए विभाग, लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल से भी मुलाकात कर समस्याएं बताई
रामपुर । रामपुर जिले में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए और लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है। समायोजित शिक्षक बुधवार को बीएसए कार्यालय में एकत्र हुए।
उन्होंने बीएसए त्रिलोकीनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा है समायोजित शिक्षकों की तैनाती पहले ग्रामीण क्षेत्र में की गई थी, लेकिन बाद में उन्हें शहरी क्षेत्र में भेज दिया गया। उनकी सर्विस बुक अब तक तैयार नहीं की गई हैं। इसके कारण समायोजित शिक्षकों में रोष पनप रहा है। जल्द ही उनकी सर्विस बुक तैयार की जाएं। मूल प्रमाणपत्र भी वापस किए जाएं। जिन्हें तबादले के बाद भी रिलीव नहीं किया गया था, उन्हें अब रिलीव किया जाए। आरडी खातों का अंतर भी दूर किया जाए। लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल से भी मुलाकात कर समस्याएं बताईं।