इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पहली बार बच्चों को रंग-बिरंगा रिजल्ट कार्ड दिया जा रहा
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पहली बार बच्चों को रंग-बिरंगा रिजल्ट कार्ड दिया जा रहा है। कुछ स्कूलों में गुरुवार को परिणाम घोषित हुआ तो बड़ी संख्या में शुक्रवार को रिजल्ट कार्ड बांटे जाएंगे।
कक्षा एक से आठ तक के लिए अलग-अलग रंग के कार्ड विभाग ने भेजे हैं। बच्चों को रंग-बिरंगा कार्ड मिला तो खुशी से चहक उठे। 18 से 24 मार्च तक आयोजित परीक्षा में 3.89 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। खास बात यह कि बच्चों के नंबर के साथ उनके ग्रेड भी दिए गए हैं। बच्चों की जन्मतिथि की बजाय आधार कार्ड नंबर भरवाया गया है।
91 से 100 प्रतिशत नंबर पाने वाले बच्चों को ए, 76 से 90 प्रतिशत पर बी, 56 से 75 फीसदी तक सी, 41 से 55 प्रतिशत तक डी और 40 से कम फीसदी पाने वाले बच्चों को ई ग्रेड दिया गया है। सह शैक्षिक उपलब्धि का भी जिक्र किया गया है।
नियमितता एवं समयबद्धता, अनुशासन एवं शिष्टाचार, स्वच्छता एवं व्यक्तिगत सफाई, प्रार्थना सभ्भा में प्रतिभाग, मध्याह्न भोजन में व्यवहार, खेलों में प्रतिभाग, सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग, रचनात्मक कौशल, चित्रकला, संगीत, कार्यानुभव, अन्य कार्यों में रुझान व रुचि, नेतृत्व क्षमता, सहयोग की भावना, कोई विशेष व्यवहार अथवा रुचि जैसे बिन्दुओं पर भी बच्चों का मूल्यांकन किया गया।
कक्षावार किस कलर का कार्ड
एक: लाल
दो: पीला
तीन: नारंगी
चार: हरा
पांच: नीला
छह: बैगनी
सात: सफेद
आठ: भूरा
इनका कहना है
इस बार बच्चों को कक्षावार अलग-अलग रंग के रिजल्ट कार्ड दिए जा रहे हैं। इसे पाकर बच्चे भी बहुत खुश हैं। रिजल्ट कार्ड में पढ़ाई-लिखाई के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी जिक्र किया गया है।
- देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ