कौशाम्बी : परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, दो केंद्र डिबार, कितने भी कर लो जतन, न चूकेंगे हम...प्रभारी डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई करने का दिया निर्देश, केन्द्र व्यवस्थापक पर प्राथमिकी
जागरण संवाददाता, कौशांबी : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल को रोकने के लिए प्रशासनिक अमला व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा ठोस कदम उठाया जाना शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल में विज्ञान व दूसरी पॉली में इंटर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में प्रभारी डीएम, एसडीएम व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने जांच की। जांच के दौरान मंझनपुर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र में मुन्नाभाई पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक व फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले युवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश एसडीएम ने महेवाघाट पुलिस को दी है। रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा दो परीक्षा केंद्रों में बड़े पैमाने पर नकल सामग्री पाई गई। इस पर दो परीक्षा केंद्रों को डीबार करने का निर्देश प्रभारी डीएम ने दिया है। 1 बोर्ड परीक्षा में इन दिनों जिला प्रशासन व शिक्षा माफिया आमने-सामने हैं। प्रभारी डीएम डा. दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रथम पाली हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में मंझनपुर एसडीएम लालजी मिश्र ने निर्मला देवी इंटर कालेज महेवाघाट का औचक निरीक्षण किया। जांच में स्पष्ट हुआ कि एक युवक अपने मामा की परीक्षा दे रहा है। इसके अलावा कालेज में नकल सामग्री भी पाई गई। इससे नाराज एसडीएम ने परीक्षार्थी, युवक समेत प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है। इसी क्रम में प्रभारी डीएम डा. दिनेश कुमार सिंह ने सिराथू क्षेत्र के दारानगर में स्थित मोइउद्दीन जैनउद्दीन आबदीन इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। इसमें दो व्यक्ति अवैध तरीके से परीक्षा केंद्र में प्रवेश किए थे। इसके अलावा नकल सामग्री पाई गई। इसी प्रकार उन्होंने दूसरी पाली की इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में जय बजरंगबली इंटर कालेज चांदेराई का औचक निरीक्षण किया यहां पर नकल सामग्री पकड़ी गई। इससे नाराज होकर प्रभारी डीएम ने दोनों परीक्षा केंदों को डीबार करने का निर्देश डीआइओएस को दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई से शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।1सिराथू के धुमाई स्थित सूरज प्रसाद कृष्णा देवी इंटर कॉलेज में द्वितीय पाली की परीक्षा देते परीक्षार्थी। मंझनपुर के ओसा स्थित इंटर कॉलेज में द्वितीय पाली की परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थी।’>>नकल रोकने के लिए प्रशासन व शिक्षा विभाग ने उठाया ठोस कदम1’>>इस से शिक्षा माफियाओं की बढ़ी बेचैनीयह तस्वीर इलाहाबाद में मांडा थाना अंतर्गत मंगला प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज बामपुर की है। यूपी बोर्ड का यह दावा गुरुवार को यहां तार-तार नजर आया कि मददगार केंद्र तक नहीं पहुंचने दिए जाएंगे। बेखटके नकल सामग्री पहुंचाई जाती रही। फोटो : हरि प्रसाद पाण्डेय