फिरोजाबाद : फिरोजाबाद के स्कूलों में कम छात्र संख्या देख बीएसए हैरान
फिरोजाबाद : परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण को खंड शिक्षा अधिकारी के साथ निकले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कहीं 5 तो 8 बच्चे ही उपस्थित मिले। जबकि पिछले दिनों में एमडीएम पंजिका पर उपस्थिति कई गुना अधिक दर्ज थी। वहीं बच्चों का शैक्षिक स्तर भी अत्यधिक खराब मिला। कई स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षु नदारद मिले।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा सच्चिदानंद यादव एवं डिप्टी बीएसए तरुण कुमार ने प्राथमिक विद्यालय प्रकाश की ठार का निरीक्षण किया। वहां पंजीकृत 20 के सापेक्ष 7 बच्चे उपस्थित मिले। स्कूल में गंदगी व्याप्त थी। एमडीएम भी नहीं बना था। प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर में बीटीसी प्रशिक्षु माला 25 फरवरी से लगातार गैरहाजिर मिली। लेकिन कॉलम पर कुछ भी दर्ज नहीं था। स्कूल में केवल 16 बच्चे उपस्थित थे।
प्राथमिक विद्यालय रूपसपुर में बीटीसी प्रशिक्षु रोहित एवं प्रतिमा सिंह गैरहाजिर मिले। वहीं पंजीकृत 122 के सापेक्ष 36 बच्चे ही उपस्थित थे। प्राथकि विद्यालय लतुर्रा में पंजीकृत 76 के सापेक्ष केवल 5 बच्चे ही उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्रीकूपा में केवल 6 बच्चे ही उपस्थित मिले। उप्रावि बिलहैना में पंजीकृत 85 के सापेक्ष 17 बच्चे उपस्थित मिले जबकि एमडीएम रजिस्टर में दर्शाएं 48 संख्या दर्ज की गई थी। प्रावि सुजातगढ़ में 219 के सापेक्ष 22 बच्चे उपस्थित मिले। जबकि पूर्व के दिनों में एमडीएम में 140 बच्चों की उपस्थिति अंकित थी। उप्रावि सुजातगढ़ में 64 के सापेक्ष 9 बच्चे ही उपस्थित थे जबकि पूर्व के दिनों में 30 बच्चे उपस्थित दर्शाए गए थे। उप्रावि रूपसपुर में 115 के सापेक्ष 39 उपस्थित थे। बच्चे फटी दरी पर बैठे थे। स्कूल में रखी सिलाई मशीनें खराब हैं। बीएसए डा सच्चिदानंद यादव ने शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं अनुपस्थित बीटीसी प्रशिक्षुओं की अनुपस्थिति दर्ज करने की हिदायत दी। बीएसए ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिन स्कूलों में गड़बड़ी मिली उनके प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।