हाथरस : शिक्षकों ने बच्चों को डर-डर कर खिलाई कृमिनाशी दवा
हाथरस। जिलेभर में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। सीएमओ डॉ. रामवीर सिंह ने शहर के एक स्कूल में जाकर कृमिमुक्ति दिवस का शुभारम्भ बच्चों को एल्बेंडॉजोल की गोली खिलाकर किया। यहां पर सीएमओ ने बच्चों व शिक्षकों को कृमिनाशी दवा के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कृमिनाशी दिवस के लिए जिलेभर से एक से 19 वर्ष तक के पांच लाख 32 हजार बच्चों व किशोरों को चिह्नित किया था। आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय स्कूल, माध्यमिक के सरकारी, एडेड और प्राइवेट कॉलेजों के बच्चों व किशारों को कृमिनाशी दवा खिलाई गई। विभागीय अधिकारी जिलेभर के स्कूल कॉलेजों में भ्रमण पर रहे। कुछ स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को दवा खिलाने से डर रहे थे। ऐसे स्कूलों में अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में बच्चों को एल्बेंडॉजोल की गोली दिखाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेन्द्र सिंह ने सिकन्दाराराऊ व हसायन क्षेत्र के स्कूलों का दौरा करते हुए एल्बेंडॉजोल की गोली बच्चों को खिलवाई।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिलेभर के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर मौजूद रहे। एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को एल्बेंडॉजोल की गोली दी गई। किसी भी बच्चे को कोई दिक्कत नहीं हुई।
-डॉ. विजेन्द्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...