बरेली : चुनावी ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों को नोटिस, शिक्षकों से तीन दिनों में अपना जवाब देने को कहा गया
बरेली । विधानसभा चुनाव में ड्यूटी नहीं करने वाले 52 स्कूलों के 250 शिक्षकों को डीआईओएस मुन्ने अली ने नोटिस जारी किया है। इन शिक्षकों से तीन दिनों में अपना जवाब देने को कहा गया है।
गुरुवार को डीआईओएस ने जीआईसी, द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज, खलील, हाफिज सिद्दीकी, कुंवर रंजीत सिंह, बिशप मंडल, स्त्री सुधार, जेपीएन, कृषि हायर सेकेंडरी स्कूल, साहू गोपी नाथ, जवाहर मेमोरियल, आरपी इंटर कॉलेज, आदर्श निकेतन, कला केंद्र, आरएन टैगोर, गुरु गोविंद सिंह, अब्दुल हमीद, मौलाना आजाद, जीजीआईसी, चंदशेखर आजाद, रामभरोसे, विष्णु, जीजीआईसी अगरास, राजकीय हाईस्कूल बल्ली, राजकीय हाईस्कूल क्यारा, गोविंद बल्लभ पंत, इस्लामिया, मेथोडिस्ट, सरदार भगत सिंह, रिखी सिंह, गांधी इंटर कॉलेज, पीसी आजाद, दरबारी लाल, राजकीय रिछा, धनीराम इंटर कॉलेज, चाचा नेहरू, महाराणा प्रताप, जवाहर नवोदय, कुसुम कुमारी, आजाद नौरंग, केडीईएम, राजकीय आईटीआई सीबीगंज, दरबारी लाल शर्मा, विष्णु इंटर कॉलेज, तिलक, साहू ठाकुरदास, भारत इंटर कॉलेज, गुलाबराय, कुंवर ढाकन लाल, सीबीगंज इंटर कॉलेज को नोटिस दिया था। इनमें से कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो ट्रेनिंग के बाद भी ड्यूटी पर नहीं गए। वहीं, कुछ ट्रेनिंग पर भी नहीं गए थे।