एमडीएम खाने से चार बच्चें बीमार!
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्राथमिक विद्यालय ददरीमाफी के चार बच्चों को जिला चिकित्सालय में शाम को भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चें एमडीएम खाने से बीमार हुए हैं। वैसे स्कूल में आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों ने भोजन किया था पर बीमार केवल चार बच्चें हुए। ये सवाल हर किसी की जुबान में है।
मानिकपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ददरी माफी में पढ़ने वाले कक्षा चार के छात्र शिवफूल (8) पुत्र राजेश कुमार, कक्षा पांच की छात्रा रिया पटेल (11), कक्षा तीन का मितिन (7) व कक्षा चार का अरमान (9)पुत्रगण अशोक कुमार को सोमवार करीब चार बजे जिला चिकित्सालय में बीमारी हालत में भर्ती कराए गए। अशोक व राजेश सगे भाई हैं। दोनों का कहना है कि उनके बच्चों ने मध्यावकाश पर एमडीएम खाया था। जब तीन बजे विद्यालय की छुट्टी हुई तो अपने घर चले आए।
घर पर उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गई और इसके बाद सभी बच्चे बेहोश हो गए। सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। देर शाम खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि डाक्टर फूड प्वाइज¨नग का मामला बता रहे हैं लेकिन एक ही परिवार के चार बच्चों को बीमार होना संदेह पैदा करता है। उधर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आराधना देवी के मुताबिक स्कूल में सोमवार को आए 58 बच्चों ने एमडीएम खाया था। ऐसे में सिर्फ चार बच्चे कैसे बीमार हुए। यदि एमडीएम में कुछ था तो दूसरे बच्चों को भी बीमार पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अशोक कुमार ने एसएमसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था लेकिन वह अध्यक्ष नहीं बन पाए थे। साथ ही उनका एक रसोइया से भी विवाद है। इसलिए साजिश भी हो सकती है।