लखीमपुर-खीरी : निलंबन के विरोध में आया शिक्षक संघ, बीएसए की कार्रवाई की निन्दा
लखीमपुर-खीरी। निरीक्षण में स्कूलों से गायब मिले शिक्षकों पर हुई निलंबन की कार्रवाई का शिक्षक संघ ने विरोध किया है। संघ नेताओं का कहना है कि बीएसए को पहले स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। संघ नेताओं ने शिक्षकों का निलंबन वापस लेने की मांग की है। शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बीएसए की इस कार्रवाई की निन्दा की है।
मंगलवार को बीएसए संजय शुक्ला ने नकहा ब्लॉक के 15 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूलों से गायब मिले 17 शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर दिया। इसके विरोध में बुधवार को शिक्षक संघ आ गया है। नकहा बीआरसी पर आपातकालीन बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि बिना स्पष्टीकरण के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का संगठन विरोध करता है। साथ ही कड़े शब्दों में निंदा करता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने बताया कि बुधवार को बीआरसी चहमलपुर में शिक्षक संघ कीआपात बैठक बुलाई गई। इसमें शिक्षक नेताओं के अलावा कार्रवाई की जद में आए शिक्षकों को भी बुलाया गया था। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने एक स्वर में बीएसए की कार्रवाई की निन्दा की। शिक्षक नेताओ ने कहा कि बिना स्पष्टीकरण के शिक्षकों का निलंबन उचित नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सम्बन्ध में शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए से वार्ता करेगा। बैठक में चन्द्र प्रकाश वर्मा, दीप गौड़, अवधेश रस्तोगी, मनोज कुमार वर्मा, फारूक अहमद आदि मौजूद रहे।