मेरठ : आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरु, बोर्ड व डीआईओएस में मची रही अफरा तफरी
मेरठ । यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षाओं के लिए डीएम मेरठ ने केंद्रव्यवस्थापकों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने को कहा था, लेकिन बुधवार देर रात आठ बजे तक भी ग्रुप नहीं बना। वहीं, कक्ष निरीक्षकों की समस्या हर बार की तरह आती रही, लेकिन डीआईओएस कार्यालय में ड्यूटी देर शाम तक बंटती रही। उधर, परीक्षा से एक दिन पहले प्रवेश पत्र में गड़बड़ियों की सूचना मिली। परीक्षार्थियों के फोटो बदलने से लेकर विषय बदलने तक की समस्याएं आईं।
यही नहीं कुछ ही परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगे हैं जबकि कई में नहीं लगे हैं। परीक्षा के लिए बनाए गए 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट बबोर्ड परीक्षा के लिए 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा 10 जोन में बांटी गई है। एक राजकीय इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। नौ सचल दस्ते और 28 पर्यवेक्षक बनाए बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए नौ सचल दस्ते बनाए गए हैं। जबकि पिछली बार सात सचल दस्ते थे। इसके अलावा 28 पर्यवेक्षक भी लगाए गए हैं। ये संवेदनशील परीक्षा केंद्र, जिनपर पैनी नजर - मौलाना आजाद इंटर कॉलेज मलियाना मेरठ, एनएएस इंटर कॉलेज ललियाना मेरठ, एससीएस इंटर कॉलेज फतेहपुर नारायण, चौ. बलजीत सिंह इंटर कॉलेज फतेहपुर नारायण, श्री 108 वाईएसएस इंटर कॉलेज रामपुर घोरिया, पाली दयानंद इंटर कॉलेज पाली, केवी इंटर कॉलेज महलवाला, स्टार अल फलाह इंटर कॉलेज किठौर।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...