अलीगढ़ : पांच माह का बकाया मानदेय दिलाने की मांग, डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा कलक्ट्रेट में एएसडीएम कोल को
- महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन
- डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा कलक्ट्रेट में एएसडीएम कोल को
अलीगढ़। पांच माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। इस माह होली का त्योहार भी है, इसलिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय भुगतान कराया जाए। यह मांग महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन में सोमवार को कलक्ट्रेट में एएसडीएम कोल एके त्रिपाठी को सौंपे ज्ञापन में की।
संगठन सदस्य जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंची। यहां डीएम कार्यालय में यह ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के बावजूद वह लगातार काम कर रही है। मानदेय नहीं मिलने के चलते पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मृत्यु भी हो चुकी है। इस संबंध में पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को आंगनबाड़ी बनाने की मांग पूर्व में अफसरों से की जा चुकी है। एएसडीएम कोल ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में सरोज देवी, राजरानी, रानी यादव, शकुंतला देवी मौजूद रही।