रायबरेली : नकल विहीन हो परीक्षा, अफसरों और केंद्र, व्यवस्थापकों की डीएम-एसपी ने ली बैठक
रायबरेली : बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन होनी चाहिए। जिस विषय का पेपर हो, उस विषय के शिक्षक की ड्यूटी कतई न लगाई जाए। सेंटरों पर नकल रोकने की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापकों की है। उड़न दस्तों के द्वारा नकल पकड़ी गई तो इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। यह बातें डीएम अनुज कुमार झा ने अफसरों और केंद्र व्यवस्थापकों को दिए।
डीएम शनिवार को जीआइसी में एसपी अब्दुल हमीद के साथ परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन नही जायेंगे। सेंटरों में फर्नीचर आदि की समस्याओं को अभी से दूर कर लिया जाए।
एसपी ने कहा कि होली व निर्वाचन के बाद पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था करवा ली गयी है। पुलिस बल अधिकारी व मोबाइल फोर्स परीक्षा के दौरान भ्रमण व निरीक्षण पर रहेगा।1 जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा कराई जाएगी। प्रधानाचार्य बृजेश तिवारी ने लालगंज में संकलन केन्द्र बोर्ड पहले की तरह बनाने की मांग रखी।